Trending Now

इंदौर: जांगड़ा पोरवाल समाज का तीन दिवसीय शिव विवाह कथा सम्पन्न

इंदौर। जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा इंदौर के तत्वाधान में नव जागृति महिला मंडल द्वारा तीन दिवसीय शिव विवाह महोत्सव कथा का आयोजन संत श्री रामशरण महाराज जोधपुर वाले द्वारा लक्ष्मी नृसिंह मंदिर परिसर धर्मशाला छत्रीबाग इंदौर पर रखा गया । महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता घाटिया ने बताया कि शिव विवाह का आयोजन महिला मंडल की सभी मात्रशक्तियो द्वारा सुव्यवस्थित रूपरेखा तैयार कर किया गया जिसमें सहयोगी परिवारों द्वारा सहयोग देकर कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया । कार्यक्रम में भगवान शिव एव पार्वती का बैंड बाजे पर झूमते हुए सभी ने स्वागत किया एव वरमाला करवाई गई। जिसके पश्चात सभी समाजजनों को प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर महाराज के द्वारा समाज के अध्यक्ष सुभाष धनोतिया , सचिव श्यामसुंदर राणापुरवाला एव सभी कार्यकारिणी सदस्यों का एव लेखराज पोरवाल , रमेश चोमैला वाला एव सभी सहयोगी परिवार का सम्मान कर महिला मंडल ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *