- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
संडीला (हरदोई) 13 अगस्त शनिवार
आज दिनांक 13 अगस्त 2022 शनिवार प्रातः 8:30 बजे मदरसा जामे फुरकानिया संडीला के नेतृत्व में आजा़दी के 75 वें वर्ष के अवसर पर सरकार के अमृत महोत्सव मनाने के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर संडीला के समस्त मदरसों के बच्चों व अभिभावकों की एक विशाल रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रईस अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेष्ठ लिपिक राकेश शुक्ला, पूर्व वक्फ स्पेक्टर अब्दुल खालिक, आधुनिक शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष सुमैरा सिद्दीकी, यासिर अब्दुल कय्यूम का़समी व हाजी जमील अहमद अंसारी उपस्थित रहे।।
नगर के मुहल्ला क़ज़ियाना स्थित मदरसा जामे फुरक़ानिया से रैली का शुभारंभ हुआ। रैली में मदरसा जामे फुरकानिया के अलावा मदरसा यासीनुल कु़रान, माहदुलबशीर, मदरसा अहयाउल उलूम, मदरसा महमूदुल उलूम उन्नाव रोड व नगर के अन्य समस्त मदरसों के बच्चों ने भाग लिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह, नगर चेयरमैन रईस अंसारी तथा जेष्ठ लिपिक राजेश शुक्ला ने रैली से आगे पैदल चलकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। 9:30 बजे रैली नगर पालिका पहुंची, जहां स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार ने रैली के कामयाब आयोजन पर सबको बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष रईस अंसारी ने अपने संबोधन में देश में भाईचारे की स्थिरता तथा देश की उन्नति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।यासिर अब्दुल क़य्यूम का़समी ने स्वतंत्रता के इतिहास पर संक्षिप्त परंतु व्यापक संबोधन दिया, नारों के साथ रैली का समापन हुआ। मदरसा जामिया फुरक़ानिया के आधुनिक व अन्य टीचरों ने डीएमओ व जेष्ठ लिपिक को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर निघत फात्मा, रियाज़ अहमद, अशफाक अहमद, यासिर का़समी, सुमैरा सिद्दीकी, अजय, हाजी जमील, शहाब अहमद, सैयद अज़फार हुसैन असद, हाफिज़ शिब्ली जे़नब, मंतशा, मौलाना रईस, हाफिज़ खलील अहमद, मास्टर जुनैद, रियाज अहमद, तौहीद अहमद आदि उपस्थित रहे।



संडीला: मदरसा महमूद उल उलूम (बाबू खां मदरसा ) के बच्चों की रैली का शुभारंभ मदरसे के गेट से हुआ जिसका का समापन हरदोई लखनऊ चौराहे पर हुआ। इस रैली में मौलाना मोहम्मद दाऊद कासमी , मौलाना मोहम्मद यामीन मजा़हीरी , हाफिज़ शमीम, हाफिज, शब्बीर मौलाना अब्दुल अजी़ज़, कारी मोहम्मद मुबीन वह मदरसे के सभी बच्चों व अभिभावकों ने भाग लिया।