इंदौर। या हुसैन के नारों के बीच खजराना में धूमधाम से हुसैनी परचम का सबसे बड़ा जुलूस पूरी शानो शौकत से निकाला। क्षेत्र के युवा नेता सलीम पठान इस परचम के आयोजक थे। वे हर साल मोहर्रम में हुसैनी परचम का जुलूस निकालते हैं। इलियास कॉलोनी से परचम की शुरुआत हुई। दरगाह रोड़, खिजराबाद चौराहा, ज़मज़म चौराहा होते हुए इलियास कॉलोनी पर परचम समाप्त हुआ। परचम में डीजे, घोड़े, बग्घी,ऊंट, बैंड आदि साथ चल रहे थे। जगह जगह जुलूस का स्वागत किया गया।जुलूस में हुसैनी परचम लहराते हुए या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते हुए समाजजन चल रहे थे


