Trending Now

इंदौर: जामा मस्जिद में यौमे आशूरा पर होगा सुन्नी इज्तेमा

इंदौर। अन्जुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन शहर जामा मस्जिद की मेज़बानी में यौमे आशूरा पर 9 अगस्त को बड़वाली चौकी जामा मस्जिद में दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक सुन्नी इज्तेमा होगा अन्जुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन अध्यक्ष अब्दुल हक गौरी और मुईनुद्दीन रजवी ने बताया कि मुफ्ती-ए-मालवा मौलाना नुरूल हक साहब नूरी, नायाब मुफ्ती डॉ.अब्दुल अलीम, मौलाना अहमद बार खां साहब की सरपरस्ती में इज्तेमा होगा। मुफ्ती मंजर नाज़ अशरफी और इमाम मोहम्मद आमिर साहब तकरीर फरमाएंगे । मुफ्ती-ए-मालवा अहमद यार खां साहब दुआऐं आशूरा पढ़ेगे। रोज़ा इफ्तार व हुसैनी लंगर का भी इंतजाम रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *