इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
इंदौर। मोहर्रम के मौके पर लगने वाले कर्बला मेले के सुचारू रूप से संचालन और बेहतर इंतज़ाम संभालने के उद्देश्य से कमेटी बनाई गई है। जिसमें युवा सामाजिक कार्यकर्ता इरफान पठान को उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गयी है। वक़्फ़ कर्बला मैदान इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष फ़ारूक़ राईन और कर्बला मेला कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन खान ने युवा साथी इरफान पठान को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इरफ़ान पठान के इंदौर वक़्फ़ कर्बला मेला कमेटी में उपाध्यक्ष बनने पर समाजसेवी इरफ़ान मंसूरी, महफ़ूज़ पठान, बबलू खान, अमजद लाला, शाहरुख मंजर, आसिफ़ मंसूरी आदि ने मुबारकबाद दी है। गौरतलब रहे इरफान मंसूरी हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें कर्बला मेला कमेटी के उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है। इरफान पठान का राऊ में सभी अखाडों में स्वागत सम्मान भी किया गया। गौरतलब रहे कि राऊ से पहली बार कोई युवा इंदौर की सबसे बड़ी कमेटी में लिया गया है। जिससे राऊ के लोगों में भी खुशी है।