Trending Now

खजराना के युवा उस्मान ग़नी ने की पहल: ख़ुद के खर्चे से भरे सड़क के गड्ढे

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

सेवा का जज़्बा हो तो मुश्किलों में भी राह बन जाती है

ताहिर कमाल सिद्दीक़ी
इंदौर। शहर के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। लेकिन शहर की कई बस्तियों की सड़कों की हालत को देखकर यह विकास का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला खजराना क्षेत्र के अहमद नगर का आया, जहां गड्ढे और कच्ची सड़क की वजह से बारिश का पानी जमा हो जाता है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों के अलावा नमाजियों को भी निकलने में काफी दुश्वारियां पेश आ रही थी। गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे थे। लोगों की तकलीफ देखकर क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता उस्मान गनी जिन्हें लिक्की पठान के नाम से भी जानते हैं उन्होंने जनसमस्या की जानकारी संबंधित विभाग को जनप्रतिनिधियों को दी, लेकिन समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने ताबड़तोड़ मलबे की ट्रेक्टर ट्रालियां अहमद नगर पहुंचाई । मलबे का सारा खर्चा स्वयं उस्मान गनी ने दिया और मजदूरों का खर्चा रहवासियों ने अदा कर दिया। इस तरह हम सभी ने मिलजुलकर एक बेहतरीन शहरी होने की अपनी जिम्मेदारी निभा ली। लेकिन जिनकी जिम्मेदारी थी उन्होंने अनसुना कर दिया। युवा सोशल वर्कर उस्मान गनी का सहयोग देखकर अहमद नगर वासियों ने उस्मान गनी को खूब दुआएं दी। कुल मिलाकर उस्मान गनी ने बता दिया कि सेवा का जज़्बा हो तो मुश्किलों में भी राह बन जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *