इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हाजी सनव्वर पटेल को जावरा निकाय चुनाव प्रभारी की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। डॉक्टर रिज़वान पटेल ने सनव्वर पटेल को जावरा निकाय चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर मुबारकबाद दी। डॉक्टर रिज़वान पटेल ने बताया चुनाव प्रभारी वरिष्ठ और अनुभवी नेता को बनाया जाता है। उनके आधीन चुनावी प्रबंधन करना होगा। यह जिम्मेदारी संगठन द्वारा दी जाती है। टिकट वितरण के बाद उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाना और अन्य योजना बनाने की जिम्मेदारी चुनाव प्रभारी की होती है।
