इंदौर। शहर की प्रतिष्ठित कॉलोनी सिल्वर स्प्रिंग सोसायटी फेज वन के चुनाव रविवार को होंगे और शाम को इसका परिणाम भी आ जाएगा। चुनाव को लेकर पूरे कॉलोनी में उत्साह का माहौल है। सच और झूठ के इस चुनाव में सच का पल्ला शुरू से ही भारी नजर आ रहा है और वादाखिलाफी करने वाले लोग के चेहरे लटके हुए हैं। सिल्वर स्प्रिंग सोसायटी फेज वन के चुनाव के लिए मतदान 12 जून रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और 3 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा। शाम को ही काउंटिंग के बाद कॉलोनी का भाग्य लिखा जाएगा। जिसमें अध्यक्ष की कमान किसके हाथों में होगी और वह कौन से 11 चेहरे होंगे। जो इस कॉलोनी के विकास को गति देंगे। अपनी कारगुज़ारियों के कारण पिछली टीम से लोगों की खासी नाराजगी दिखाई दे रही है उनके कार्यकाल में केवल कागजों पर ही काम हुए हैं और अब रहवासियों की बारी है कि वे किस को अपना प्रतिनिधि चुनते हैं । केसर सिंह मंडलोई का पक्ष शुरू से ही मजबूत दिखाई दे रहा है . उनकी टीम का दबदबा बरकरार है और कालोनी के बाशिंदे उनके साथ जुटे हुए हैं। चुने गए 11 पदाधिकारियों में से एक को अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा बाकी 10 पदाधिकारी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस कॉलोनी के चुनाव को लेकर शहर की कई कॉलोनियों की भी नजर है वह भी इस पद्धति पर अपने क्षेत्र का विकास कराने के लिए आमादा है।


