बच्चे होते हैं शिक्षित समाज की नींव
हरदोई।
जिस तरह से बच्चों को कल का भविष्य कहा जाता है,उसी तरह वही बच्चे शिक्षित समाज की नींव होते हैं।बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में कक्षा पांच पास कर चुके बच्चों का विदाई कार्यक्रम हुआ। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने शैक्षिक योग्यता,पूर्ण उपस्थिति, सांस्कृतिक कौशल और परिश्रमी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम ख़ातून ने कक्षा पांच पास करने वाले बच्चों से कहा कि निडर होकर पढ़ाई करें और निडर होकर परीक्षा दें। शिक्षा के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है। शिक्षिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी और रुचि पुरी के निर्देशन और मार्गदर्शन के चलते बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।लघु नाटिका का मंचन किया गया। शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी के अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और रसोइयों का पूरा सहयोग रहा।
छात्र -छात्राओं को दी गई उपाधि

प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में शैक्षिक योग्यता रखने वाले छात्र मिलन कुमार प्रथम, छात्रा अर्पिता सिंह द्वितीय व छात्र राज को तृतीय स्थान हासिल हुआ।पूर्ण उपस्थिति में नैन्शू का नाम दर्ज हुआ। इसके अलावा सांस्कृतिक कौशल में सोनम प्रथम,मोहना द्वितीय व शिखा तृतीय रहीं। इसी तरह छात्र प्रियांशु, बन्नेश,राजन और हर्ष कुमार को परिश्रमी छात्र की उपाधि दी गई।