बीईओ बावन ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
कहीं-कही पर अव्यवस्था देख कर चढ़ा पारा
हरदोई। परिषदीय परीक्षा 2022 को शुचिता पूर्ण कराने के लिए बीईओ बावन आईंपी सिंह ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनाने की शिक्षा दी। कुछ विद्यालयों में अव्यवस्थाएं देख कर उनका पारा चढ़ गया। अव्यवस्थाओं पर उन्होंने कमियां दूर करने की कड़ी नसीहत दी।
बावन के बीईओ आईपी सिंह ने शुक्रवार को अपने ब्लाक के कई विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए वहां हो रहीं परिषदीय परीक्षाओं को परखा। श्री सिंह ने शिक्षक और शिक्षिकाओं से कहा कि शुचिता पूर्ण परीक्षाए हों,इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर पहुंचे बीईओ श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए परीश्रम की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर ज़ोर दिया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम ख़ातून, शिक्षिका रेहाना नसरीन,अर्षिता सैनी,रुचि पुरी, शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी, राकेश कुमार वर्मा मौजूद रहे।श्री सिंह ने बताया है कि कुछ विद्यालयों में अव्यवस्थाएं देख कर उन्होंने उनमें सुधार लाने की कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि आगे से किसी भी तरह की अव्यवस्था देखी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।