सण्डीला-हर साल की तरह इस साल भी ग्राम तिलुइयँ में स्थित मदरसा गुलशने वारिसया में दो दिवसीय जश्ने ईद मिलादुन्नबी व जश्ने वारिस पाक धूमधाम से मनाया गया।पहले दिन जलसा के शुरुआत हाफ़िज़ क़ारी मेहंदी हसन ने तिलावत ए क़ुरआन पाक से किया। प्रोग्राम में शामिल उलमा कराम का क़ारी मो0 शकील वारसी,मो0 नसीम वारसी,मो0 सलीम वारसी,मुईन वारसी द्वरा
का स्वागत किया गया।
जलसा की अध्यक्षता करते हुए मदरसा गौसिया के अल्लामा मौलाना मेंहदी हसन ने सीरत ए रसूल पर रोशनी डालते हुए कहा कि पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब पूरी मानवता के लिये रहमत बन कर आये उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम सभी दीन दुनिया में कामयाब हो सकते हैं।
कन्नौज से आये जलसा के मुख्य अतिथि अल्लामा मौलाना मुज़गफर हुसैन ने फ़र्ज़ के साथ पैग़म्बर मोहम्मद साहब की सुनतों पर अमल करने की खास हिदायत देते हुए कहा की हमें मजहबी तहजीब और उसूलों के साथ जिंदगी गुज़ारना चाहिये।उन्होंने कहा कि औलिया कराम ने हमेशा पैग़म्बर मोहम्मद साहब की शिक्षा पर अमल करते हुए उनकी शिक्षा को लोगो तक पहुचाया है।इस के अलावा मौलाना मो0 हमज़ा,मौलाना रज़ी यारअल्वी,मौलाना मो0 वसीम,मौलाना रियासत हुसैन आदि ने सम्बोधित किया शायर ज़ुबैर अहमद सिद्दीक़ी,सुहैल संदीलवी, फरहत महमूद,आदि ने अपना कलाम पढ़ा। दूसरे दिन जश्ने वारिस पाक मनाया गया जिसमें कुरआन खानी, महफिले मिलाद,लंगर के बाद इस प्रोग्राम व मदरसे के संस्थापक स्व0इदरीस वारसी द्वरा किये गए धार्मिक सामाजिक कार्यों पर अब्दुल वली ने विस्तार से प्रकाश डाला।प्रोग्राम का समापन हाफ़िज़ क़ारी मो0 शक़ील वारसी ने सलाम व शिजरा पढ़ कर प्रोग्राम का समापन किया।


