Trending Now

अंजुमन तरक्की उर्दू शाखा की नवीन कार्यकारणी का गठन

संरक्षक फरीदुद्दीन अहमद, डॉ. मुहम्मद हनीफ को बनाया संयोजक, उर्दू के प्रचार प्रसार पर हुई चर्चा

हरदोई ( यासिर का़समी)
अंजुमन-तरक्की उर्दू हिन्द शाखा सण्डीला की बैठक मोहल्ला मलकाना स्थित शमीम अहमद के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता गुलाम हुसैन ने की और संचालन मुईज़ सागरी ने किया।
अंजुमन तरक्की समिति नव गठन किया गया और नवगठित समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा संगठन के अध्यक्ष शायर गुलाम हुसैन सुहैल संदेलवी ने किया, जिसमें संरक्षक फरीदुद्दीन अहमद, संयोजक डॉ. मुहम्मद हनीफ, अध्यक्ष गुलाम हुसैन सुहैल सन्दीलवी, उपाध्यक्ष शमीम अहमद खां,चौधरी मो. नदीम, सलाहकार डॉ जुबैर सिद्दीकी,अब्दुल वली सिद्दीकी, महासचिव मुईज़ साग़री, सचिव तौहीद अहमद, यासिर अब्दुल कय्यूम, कोषाध्यक्ष मुहम्मद दावर रज़ा व समिति के कार्यकरणी सदस्य के रूप में मो. अब्बास, शफीक अहमद, मो0 हसनैन, फरहत महमूद, फरहानुल हक, मो. अकबर, मो. आरिफ, शफी अहमद साबरी और एहतेशाम अली को बनाया गया। सुहैल, शमीम, अब्दुल वली ने शायरी भी सुनायी। इस अवसर पर उर्दू लेखक फरीदुद्दीन अहमद ने कहा कि उर्दू भाषा भारत में पैदा हुई और भारतीयों के हाथों में पली-बढ़ी। उर्दू भारत के सभी क्षेत्रों व समाज के लोगों द्वारा बोली जाती है। उर्दू सिर्फ मुसलमानों की नहीं बल्कि हर भारतीय की भाषा है। उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए अपने बच्चों को उर्दू पढ़ाएं। उन लोगों को आमंत्रित करें जो उर्दू से परिचित नहीं हैं, बैठकों, सभाओं लोगो को बुलाएं जिससे लोगों में उर्दू प्रेम और निकटता लाएगा। आज का समाज अपने बच्चों को अंग्रेजी हिन्दी भाषा के साथ उर्दू भाषा सिखाने का भी प्रयास करें। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *