सर्व सम्मति से प्रदेश स्तर का संगठन बनाने पर हुआ विचार
हरदोई (यासिर का़समी)
स्थानीय पत्रकारों की संस्था संडीला प्रेस क्लब की बैठक प्रेस क्लब कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार वी पी सिंह ने की बैठक में सर्वप्रथम संडीला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक मंडल में वी पी सिंह वसीम अहमद सिद्दीकी डॉक्टर के0 जी0 गुप्ता राजेश कुमार गुप्ता अनुराग अस्थाना, संयोजक मुईज सागरी, प्रभारी हरि अमोल सिंह, अध्यक्ष प्रभात अस्थाना, उपाध्यक्ष लालचंद चौरसिया अनिल राठौर, महासचिव अमित कुमार मौर्य, सचिव हिमांशु गुप्ता मो0 आरिफ ग़ाज़ी, कोषाध्यक्ष रितेश सिंह लकी, संगठन मंत्री तौहीद अहमद, प्रचार मंत्री अभिषेक सोनी, कार्यकारिणी सदस्य में शहाब सिद्दीकी मो0 हस्सान रामानुज यादव यासिर कासमी उदय प्रताप चौरसिया गंगाराम मुकेश सिंह को शामिल किया गया है।इस अवसर पर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया की शीघ्र ही प्रदेश स्तर का संगठन बनाया जाएगा जिसके द्वारा प्रदेश की समस्त तहसीलों में प्रेस क्लब की स्थापना हेतु शासन स्तर तक प्रयास किया जाएगा व पत्रकारों की अन्य समस्याओं को लेकर उच्च स्तरीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रभात अस्थाना एडवोकेट ने कहा तहसील स्तर के पत्रकारों की समस्याओं व उनकी सुविधाओं को लेकर संघर्ष करेंगे।
इस अवसर पर अनुराग अस्थाना,मुईज़ सागरी,अमित कुमार मौर्य, अनिल राठौर लाल चन्द्र चौरसिया,हिमांशू गुप्ता, उदय प्रताप सिंह,मुकेश सिंह तौहीद अहमद,मो0 आरिफ ग़ाज़ी अभिषेक सोनी आदि उपस्थित रहे।