उ.प्र. मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का चुनाव
हरदोई। उ.प्र.मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के चुनाव में राजेश कुमार को अध्यक्ष और संजय कुमार अवस्थी को मंत्री चुना गया।इसके अलावा एसोसिएशन के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
सीएमओ कार्यालय में गुरुवार को चुनाव अधिकारी श्रवण कुमार (प्रशासनिक अधिकारी)की देखरेख में चुनाव हुआ। जिसमें राजेश कुमार को अध्यक्ष, संजय कुमार अवस्थी को मंत्री, गिरिजेश कुमार को उपाध्यक्ष,हरिप्रकाश सिंह को कोषाध्यक्ष, शिवशंकर यादव को संगठन मंत्री,संजूलता को आडिटर और वीरेंद्र कुमार गौतम को प्रवक्ता चुना गया। एक-,एक प्रस्ताव पारित होने पर सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके बाद चुनाव अधिकारी श्रवण कुमार ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी से एसोसिएशन को मज़बूत करने, साथ ही कर्मचारियों के हितों के लिए काम करने में सहयोग मांगा।