Trending Now

सण्डीला प्रेस क्लब की वार्षिक बैठक सम्पन्न

सण्डीला प्रेस क्लब की वार्षिक बैठक सम्पन्न

प्रभात अस्थाना पुनः बने प्रेस क्लब अध्यक्ष

सण्डीला- हरदोई
प्रेस क्लब की आम सभा की वार्षिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार वीपी सिंह की अध्यक्षता में प्रेस क्लब में आयोजित की गयी।बैठक का संचालन करते हुए प्रेस क्लब के संयोजक मुईज़ साग़री ने बैठक में विभिन्न विषयों को रखा उन विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी ने आम सभा में क्लब के आय-व्यय का वार्षिक ब्योरा प्रस्तुत किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वी पी सिंह ने कहा की हमें अपनी गरिमा बनाकर रखनी है तथ्यात्मक खबरों का ही चयन किया जाना चाहिए बिना पुष्टि किये व् सम्बंधित अधिकारी का वर्जन लिए बिना खबरें प्रकाशित करने से बचना चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार राजेश गुप्ता ने कहा कि पत्रकार होने के लिए प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। इसके बिना एक अच्छा पत्रकार बन पाना मुश्किल है वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अस्थाना ने कहा कि पत्रकारिता वो माध्यम है जिसके द्वारा समाज में पारदर्शिता लाने का महत्वपूर्ण काम किया जा सकता है।सण्डीला प्रेस क्लब के मुख्य प्रभारी हरिअमोल सिंह ने प्रेस क्लब के सदस्यों को पत्रकारिता का प्रशिक्षण दिलवाये जाने पर जोर दिया। बैठक में सभा की सहमति से प्रभात अस्थाना एडवोकेट को पुनः प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनाये जाने घोषणा की गयी। बैठक में मुख्य रूप अमित कुमार मौर्य,गंगा राम,उदय प्रताप चौरसिया,लाल चंद चौरसिया, यासिर क़ासमी,हिमांशू गुप्ता, रामानुज यादव, तैहीद अहमद,रितेश सिंह लकी,मो0आरिफ,मो0 हस्सान,मुकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *