बिलग्राम का इतिहासिक उर्स नसीरी 4 दिसम्बर से 6 तक चलेगा।
बिलग्राम हरदोई: 4 दिसंबर।
मोहल्ला मैदान पुरा खानकाहे नसीरीया चिश्तिया सज्जादानशीन सैय्यद शाह मोहम्मद अफसर अली नसीरी चिश्ती ने बताया कि उर्स-ए-नसीरी में 4 दिसम्बर को बाद नमाज़ ए असर कुरानखानी बाद नमाज़ ए मगरिब परचम कुशाई व जुलूस गागर शरीफ़ बाद नमाज़ ए ईशा सैय्यद सज्जाद मियां र अ की दरगाह पे कव्वाली
होगी।
5 दिसम्बर फजर बाद कुरआन खानी। 10 बजें मिलाद शरीफ़
2 बजे महफ़िल ए समा कव्वाली सेयद बासिर मियां साहब की बारगाह में
बाद नमाज़ ए असर सैय्यद यासीन शाह कलंदर रहमतुल्लाह की बारगाह में महफ़िल ए समा
बाद नमाज़ ए ईशा सैय्यद गुलाम पीर मियां साहब रहमतुल्लाह में महफ़िल ए समा
6 दिसम्बर बाद नमाज़ ए फज़र कुरआन खानी
9 बजे कुल सैयदना शैख अब्दुल कादिर जिलानी बड़े पीर साहब
व सैयदना ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़
10 बजे गुसल शरीफ़ माज़ार ए अकदस नसीरुद्दीन शाह सानी बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैह
बाद नमाज़ ए असर लिबास पोशी पीरज़ादगान
बाद नमाज़ ए ईशा महफ़िल ए समा कव्वाली आखरी कुल शरीफ कबल नमाज़ ए फज़र
उर्स नसीरी में हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल तशरीफ़ ला रहे हैं
ये जानकारी। खादिम खानकाहे नसीरीया
सैय्यद काशिफ अली नसीरी ने दी है