मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के शुक्लपुर मोड़ के पास मंगलवार रात करीब 2:30 बजे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में राजस्थान से वापस आ रहे प्रधान नरेंद्र पुत्र चिरंजू, कुन्हा लाल पुत्र भगवानदीन उम्र 65 वर्ष, छेदीलाल पुत्र रामपाल उम्र 26 वर्ष, राम चंद्र पुत्र हेतराम उम्र 55 वर्ष व कल्याण पुत्र शिवलाल उम्र 22 वर्ष निवासी महानेपुर घायल हो गए। हादसा चालक को गहरी नींद में झपकी आ जाने के चलते हुआ। हादसे में कुन्हा लाल की मौत हो गई और प्रधान को डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया।
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई एक की मौत, प्रधान सहित चार घायल
