दिल्ली में दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एनआईए थाना क्षेत्र स्थित बवाना जेजे कालोनी में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों इरशाद (20) और फैज़ान (17) की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों पेंटर का काम करते थे और काम से वापस लौट रहे थे।
रास्ते में 13 से 16 वर्ष की आयु के 4 नाबालिग बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने चारों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।