बिलग्राम, हरदोई।
सांडी थाना क्षेत्र के सखेड़ा गांव निवासी नौजवान की गुजरात के सूरत जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सखेड़ा गांव निवासी रियासत का पुत्र मोहम्मद इरफान ट्रक ड्राइवर था बताया जाता है कि इरफान ट्रक लोड करके कहीं सामान उतारने गया था विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे ड्राइवर इरफान समेत हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जैसे ही यह खबर गांव पहुंची घर सहित उसके पास पड़ोस और गांव के साथियों में गम की लहर दौड़ गई घर वाले के अनुसार पिछले वर्ष भी इरफान का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसके पैर फैक्चर हो गए थे सूरत पुलिस ने सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इरफान का शव कल दोपहर के बाद तक गांव आने की संभावना है गांव में ही उसे सुपुर्द खाक किया जाएगा।