- बिलग्राम क्षेत्र के आर्यावर्त शाखा दुर्गागंज में कैश संकट, उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी
बिलग्राम, हरदोई।
बिलग्राम, 29 अक्टूबर: दीपावली पर्व और खेती बाड़ी के सीजन में आर्यावर्त शाखा दुर्गागंज के गेट पर कैश न होने का बोर्ड लगा है, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि कल 28 अक्टूबर को भी बैंक आए थे, लेकिन कैश न होने का हवाला देकर बैंक कर्मचारियों ने उन्हें वापस भेज दिया। आज फिर बैंक गए, लेकिन कैश न होने की समान स्थिति बनी हुई है।
जरूरत के समय बैंक में कैश न होना ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या है, खासकर जब दीपावली पर 4 दिन का अवकाश होने वाला है। उपभोक्ताओं ने बैंक प्रशासन से कैश की व्यवस्था करने की मांग की है।
इस संबंध में बैंक अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।