बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)। प्रख्यात महिला नेत्री और पूर्व सांसद स्व० कमला बहुगुणा के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 40 विश्वविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के ऐ०पी० सेन मेमोरियल हॉल में प्रतिभागियों ने विषय: “क्या भारत में महिलाओं को आरक्षण देने से वास्तविक समानता हासिल की जा सकती है ?” के पक्ष और विपक्ष में ज़ोरदार तरीक़े से हिस्सा लिया।
स्व० हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के अध्यक्ष के रूप में डाक्टर अम्मार रिज़वी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर प्रो० रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मंत्री एवं सांसद उनके पति पी०सी० जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के समन्वयक प्रो० वी०के० शर्मा ने बहुत शानदार आयोजन किया इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं।
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर, विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर एवं शिक्षक गण के साथ छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।
कमला बहुगुणा के जन्म शताब्दी वर्ष पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 40 विश्वविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
