सांडी, हरदोई।
लाख पेड़ा बाग में लगे नखासे में बकरा बेचने आए एक किसान की मोटरसाइकिल चोरों ने गायब कर दी जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है जानकारी के अनुसार सांडी थाना क्षेत्र के सखेड़ा गांव निवासी मोहम्मद शब्बीर खान की मोटरसाइकिल नंबर up30 aw4013 खड़ी थी शब्बीर के अनुसार वह बकरा बेचने लगा बकरा बेचकर मुड़कर देखा तो मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिसकी लिखित सोचना प्रार्थी में थाने पर दी है लेकिन दो-तीन बीत जाने के बाद भी मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला है