वैशाली (24 अक्टूबर)। कश्मीर में आतंकी हमले में अबा बकरपुर वैशाली के फहीम नासिर की मौत पर मुफ्ती मुहम्मद सनाअलहुदा कासमी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे कानून की बाला दस्ती पर सवाल उठाने वाला बताया।
मुफ्ती कासमी ने कहा कि फहीम नासिर बेकसूर थे, उनका किसी से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली नाक पर लगने और सर के पीछे से निकलने के कारण उनकी तत्काल मौत हो गई। उनके तीन छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल के लिए सरकार को सोचना चाहिए।
मुफ्ती कासमी ने फहीम नासिर के घर जाकर उनके परिवार से संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और अन्य लोग मौजूद थे।
मुफ्ती कासमी ने मदरसा अहमदिया अबा बकरपुर जा कर वहां के अध्यापक कारी अखलाक साहब की भी तबीयत देखी, जो कई दिनों से बीमार हैं। उन्होंने उनके लिए जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।