इंदौर। शहर के पश्चिमी क्षेत्र स्थित विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल’ में आयोजित कार्यक्रम मे अभिनेत्री सारिका दीक्षित पहुंची तो हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर नज़र आया। स्वयं सिद्धा मदर्स क्लब’ के अंतर्गत नवरंग गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि अभिनेत्री सारिका दीक्षित ने डांडिया किया। उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए एवं महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गीता तनेजा, उपप्राचार्या श्रीमती नीता देशमुख ने किया। कार्यक्रम में गरबा नृत्य की प्रतियोगिता एवं कई प्रकार के खेल भी आयोजित किए गए। जिसमें सारिका दीक्षित ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। विद्यालय के ‘नवरंग गरबा’ महोत्सव ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और परंपरा को संजोकर रखने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की सफलता ने सभी को एकजुट किया और विद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी को भी प्रदर्शित किया ।
धार रोड स्थित विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल पहुंची अभिनेत्री सारिका दीक्षित
