सांडी, हरदोई। कस्बे के हार्डवेयर व पेन्ट के प्रमुख व्यवसायी अनूप गुप्ता का छोटा बेटा उमंग बाथम लखनऊ के रामस्वरूप हास्टल से दो दिन पहले गायब हो जाने की रिपोर्ट चिनहट स्थिति थाना बी बी डी में दर्ज करायी गयी है।
मो० नबाब गंज (बस स्टाप ) निवासी अनूप गुप्ता के दो पुत्रों में छोटे पुत्र उमग लखनऊ में बी सी ए की शिक्षा ग्रहण कर रहा है रामस्वरूप हास्टल में निवास था।जो नौ अक्टूबर को शाम सवा नौ बजे से गायब हो गया।जिसका सुराग लगाने के लिए परिजनों ने लखनऊ के चिनहट स्थिति बी बी डी थाने में शिकायत शाम 11 अक्टूबर को पिता ने दर्ज करायी।
