Trending Now

अल्पसंख्यक युवा संसद का आयोजन, उच्च शिक्षा पर जोर

जलगांव में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिल्हा नियोजन समिति हॉल में ६ अक्टूबर २०२४ को दोपहर १ बजे अल्पसंख्यक युवा संसद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर महाराष्ट्र समनवयक शिबान फाईज ने किया। अध्यक्ष के रूप में अल्पसंख्यक युवा संसद के राष्ट्रीय समनवयक हाजी जुबेर मेमन (पुणे) थे, जबकि पेनालिस्ट और मुख्य अतिथि के रूप में जळगांव जिल्धाधिकारी श्री आयुष प्रसाद, जळगांव शहर के विधायक राजू मामा भोळे, आरके पार्टी के श्रीराम पाटील, जळगांव एमआईएम के जिलाध्यक्ष अहमद हुसेन, डॉ परवेज अश्रफी (अहमदनगर), डॉ रफीक काजी, आरके पार्टी के फिरोज शेख और सामाजिक कार्यकर्ता अर्शद शेख उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई, दलित और आदिवासी समाज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने पेनालिस्ट से शैक्षणिक, राजकीय, स्वास्थ्य, खेल और अन्य विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका मान्यवरों ने संतोषजनक उत्तर दिया। जिल्धाधिकारी श्री आयुष प्रसाद ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व को समझाया, जबकि जळगांव शहर के विधायक राजू मामा भोळे ने मानवता को बचाने की सलाह दी। श्रीराम पाटील ने कहा कि संघर्ष के बिना कोई विकल्प नहीं है। एमआईएम के जिलाध्यक्ष अहमद हुसेन ने देशहित के लिए सदैव प्रयास करने की अपील की। कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय समनवयक हाजी जुबेर मेमन ने जल्द ही राज्य स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।

One thought on “अल्पसंख्यक युवा संसद का आयोजन, उच्च शिक्षा पर जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *