Trending Now

अग्रसेन जयंती महोत्सव का सबसे बड़ा आयोजन पधारो म्हारे देश 29 सितंबर को बास्केटबाल में होगा

प्रख्यात कलाकार रैपरिया बालम पहली बार आयेंगे इंदौर

इंदौर। रामलीला, रास विथ माधवास, रंगीलो रास जैसे अनेकानेक सफलतम कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाद इंदौर महानगर अग्रवाल वैश्य संगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत 29 सितंबर , रविवार को शाम ठीक 6.30, बजे से स्थानीय बास्केटबाल काम्प्लेक्स में पधारो म्हारे देश रंगारंग कार्यक्रम होगा। जिसमें सांस्कृतिक देशभक्ति से परिपूर्ण राजस्थानी गीत संगीत की पेशकश होगी। संस्था के संस्थापक अमिताभ-स्वाति सिंघल, दिलीप- कविता गर्ग, समन्वयक बिंदु विनोद अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव का प्रमुख एवं सबसे बड़ा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम 29 सितंबर को बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में होगा। जिसको लेकर युवाओं में खास उत्साह है। कार्यक्रम को खास बनाने के लिए शूरवीर गीत सीरीज से देश में ख्यात हुए कलाकार रैपरिया बालम समूह के कलाकार जयपुर-जोधपुर और उदयपुर से इंदौर आकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि महारथियों के वीर रस से भरपूर गीतो के साथ ही राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत देशभक्ति और मनोरंजक गीत संगीत की प्रस्तुतियां दर्शकों का मन मोह लेंगी। रैपरिया बालम के कलाकार इंडिया गॉट टैलेंट से अपनी पहचान बना चुके हैं और पहली बार अहिल्या नगरी इंदौर में आ रहे हैं। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में विनोद अग्रवाल( अग्रवाल ग्रुप), अविनाश अग्रवाल (ओस्टर ग्रुप), पवन सिंघानिया (मोयरा), महेश मित्तल, प्रेमचंद गोयल, प्रवेशअग्रवाल (सौम्या), महेंद्र पीडी अग्रवाल, विष्णु बिंदल, दिनेश मित्तल, मो शमीम मास्टर ट्रेनर उच्च न्यायालय आदि शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *