Trending Now

हरपालपुर में सोलिस ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन कल सभी तैयारियां मुकम्मल

हरपालपुर, हरदोई
तहसील सवाईजपुर के कस्बा हरपालपुर में जनता ऑटोमोबाइल्स बिलग्राम फॉर्म की सोलिस ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन कल दिनांक 15 सितंबर 2024 समय 11:00 बजे स्थान फर्रुखाबाद रोड हरपालपुर मैं शाहबाद विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय बाबू खान हरदोई बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष माननीय राम प्रताप यादव के द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान सहित गणमान्य लोग मौजूद मौजूद रहेंगे फर्म के अधिकृत विक्रेता लईक अहमद व अब्दुल समद ने बताया कि उद्घाटन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं इस अवसर पर सोलिस एनमार कंपनी के डिविजनल मैनेजर जयचंद्र जी नीरज श्रीवास्तव जी डिविजनल मैनेजर सोलिस बिंदराजा डांगर जी के अलावा कंपनी केटीएम विष्णु कुमार जी मौजूद रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *