Trending Now

बिलग्राम में रबीउल अव्वल की तैयारियां शुरू

हरदोई: बिलग्राम में ईद मिलादुन्नबी बारवी रबीउल अव्वल त्यौहार को लेकर मस्जिदों व मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों को सजाने की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। मालूम हो कि 16 सितंबर सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्ललाहो अलैह वसल्लम आकाए कायनात हजरत मोहम्मद सल्लललाहो अलैहे वसल्लम का जश्नें यौमे विलादत (जन्मदिन) बारह रबीउल अव्वल को मनाया जाता है और इसी चांद की 12 तारीख को हमारे प्यारे आका हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम दुनिया के लिए रहमत बनकर आए हमारे प्यारे आका हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को भाईचारे वा इंसानियत का वो पैगाम दिया, जिसकी मिशाल सारी दुनिया में कहीं भी नहीं मिलती। इस त्योहार के आते ही नबी के चाहने बाले मस्जिदों, घरों व गलियों को जगमगाती लाइटों से रोशन करते है, जिसको लेकर नगर व आस पास के गांव देहात में बारहवीं शरीफ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर की दरगाह ख्वाजा इमादुद्दीन चिश्ती रह0 मोहल्ला काज़ीपूरा व खानकाह सुग्रविया मोहल्ला मैदान पूरा सहित लगभग सभी मस्जिदों व मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के लोगों ने अपने-अपने घरों को सजाने का काम शुरू कर दिया है।ये जानकारी खादिम ए ख्वाजा व कमेटी अध्यक्ष फैज़ आलम ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *