Trending Now

AIMIM औरंगाबाद और जलगांव टीम पहुंची कल्याण कोनगांव पीड़ित बुज़ुर्ग से मिलने

इंशा अल्लाह ज़ालिमो को जो बेल मिली है वो जल्द रिजेक्ट होंगी और उन्हें सख्त से सख्त सज़ा होंगी

AIMIM महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज़ जलील साहब के आदेश पर कल 1 सितंबर, 2024, इतवार को औरंगाबाद से एडवोकेट खिजर पटेल साहब,औरंगाबाद AIMIM के नगरसेवक ज़फ़र बिल्डर साहब, AIMIM जलगांव ज़िला अध्यक्ष अहमद सर, जलगांव जिला निरीक्षक खालिद शेख,एडवोकेट सलीम शेख, नईम सौदागर, शीबान फाईज़ इत्यादि ने पीड़ित अशरफ चाचा की बेटी के घर कल्याण कोनगांव में जाकर बुज़ुर्ग से मुलाकात की । इस मौके पर पीड़ित बुज़ुर्ग का बयान लेने के लिए पुलिस दोबारा आई जिसमें एडवोकेट खिज़र पटेल (औरंगाबाद), नगरसेवक ज़फ़र बिल्डर साहब (औरंगाबाद), जलगांव से अहमद सर, एडवोकेट सलीम शेख, खालिद शेख नोकिया (धूलिया) वगैरा ने पहेली स्टेटमेंट में हुई खामियों और कमियों को उजागर किया और पुलिस को नॉन बेलेबल सेक्शंस लगाने के लिए वीडियो के कुछ सीन बताए । अल्लाह की ज़ात से उम्मीद है बहोत जल्द इंशा अल्लाह उन सब जालिमों की बेल रिजेक्ट होंगी और उन्हें सख्त से सख्त सज़ा होंगी ।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादूल मुस्लिमीन
महाराष्ट्र – औरंगाबाद – जलगांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *