Trending Now

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तिरहुत के उपचुनाव से पहले वोटरलिस्ट में नाम सम्मिलित कराने की अपील

प्रेस विज्ञप्ति
कुढ़नी, 28/अगस्त, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तिरहुत के उपचुनाव को देखते हुए कौमी असातिजह तंजीम बिहार ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक कुढ़नी प्रखंड स्थित निरपुर में कौमी असातिजह तंजीम बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ताजुल आरफीन के आवास पर हुई. इस अवसर पर कौमी असातिजह तंजीम बिहार के प्रदेश संयोजक मो0 रफी ने बड़ी संख्या में उपस्थित विभिन्न सामाजिक हस्तियों एवं संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौमी असातिजह तंजीम ने लगभग 10,000 मतदाता बनाने का संकल्प लिया है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ही आज की इस बैठक का आयोजन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ताजुल आरफीन ने कहा कि वोट की शक्ति को पहचानें और एकजुट होकर ही वोट प्रयोग करें। इस अवसर पर कौमी असातिजह तंजीम बिहार की ओर से हेल्प लाइन नम्बर 7091937560 जारी किया है ताकि मतदाता बनने में किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सके। बैठक में कौमी असातिजह तंजीम बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ताजुल आरफीन, प्रदेश संयोजक मो0 रफी, सचिव मो0 ताजुद्दीन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो0 रिजवान, रजी अहमद, नसीम अखतर, मो0 अमानुल्लाह, वकार आलम, कोषाध्यक्ष मो0 हम्माद, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक सुलेमानी, महासचिव कमर अशरफ, बशीर अहमद, मो0 नौशाद, हाफिज मो0 रिजवानुल्ला और बदिउज्जमां आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *