विशाल गुप्ता
बाराबंकी जनपद के कस्बा रसौली के फूलवारी बाग दुर्गा पूजा समारोह से नवरात्र के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इस कलश यात्रा का बाबा राम किशोर कपिल व अतुल कपिल ने पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया। फूलवारी बाग मंदिर परिसर से ढोल नगाड़े तथा गगनचुंबी ध्वज के साथ निकाले गए कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।माथे पर कलश लेकर श्रद्धालु मंदिर परिसर से चल कर भूहहारी बाबा होते हुए देवी मंदिर रसौली पहुंचे। जहां पर श्री दुर्गा पूजा समारोह समिति रसौली के अध्यक्ष जुगुल किशोर गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर बाबा आजाद कपिल, अतुल कपिल,श्यामू, ननकू, जवाहर, हीरो, प्रवीण, संतोष, रंजीत, रवि, लल्लू, सोनू, आशा, बंटी, राहुल, लक्ष्मीकांत, रामकुमार कपिल आदि लोग मौजूद रहे