Trending Now

सरकारी जमीन बेचने वाले सरगना को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

बिलग्राम हरदोई (संवाददाता)
बिलग्राम मे अतहर अब्बास, रेहान हैदर व अन्य भूमाफियाओं द्वारा अभिलेखों में हेरा फेरी करके बिलग्राम नगर की सर्वजनिक जमीनों का बैनामा कर दिया गया इन भू माफियाओ मे से बिलग्राम अंदर नगर पालिका की गाटा संख्य 506 रास्ते की भूमी बेचने वाले अभियुक्त रेहान हैदर को बिलग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बिलग्राम के सम्भ्रान्त लोगों द्वारा इन लोगों के विरुद्ध सरकारी/सर्वजनिक भूमियो का विक्रय करने के संबंध में जिला अधिकारी महोदय हरदोई को सूचना दी गई थी जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच कराकर जांच में दोषी पाए जाने पर इन सफेदपोश लोगों के विरुद्ध बीते वर्ष में मुकदमा अपराध संख्या 506 /2022 कोतवाली बिलग्राम मे दर्ज हुआ था जिसमे जांच पड़ताल में साक्ष्य पाये जाने पर रेहान हैदर पुत्र अली बाकर निवासी मोहल्ला मलकंठ बिलग्राम को बिलग्राम पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
वही कोतवाली प्रभारी डीoडीo सिद्धार्थ द्वारा बताया गया कि अन्य भू माफियाओ की तलास जारी है बिलग्राम कोतवाल का कहना है सरकारी संपत्ति बेचने वालों को बिल्कुल बक्शा नहीं जाएगा तलाश जारी है अन्य अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *