- भगवान कृष्ण हैं भगवान विष्णु का आठवां औतार – संजू सिंह
मेराज अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
देश भर में बेहद धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। इसी क्रम में ब्लूमिंग बड्स स्कूल गीडा में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संजू सिंह व विद्यालय के संस्थापक विनय चतुर्वेदी ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर ब्लूमिंग बड्स स्कूल गीडा को कृष्ण मुरारी के रंग में सजाया गया था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संजू सिंह ने विद्यालय प्रशासन और छात्रों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण की भगवान विष्णु का आठवां औतार माना जाता है। उन्हें ने बताया कि आज पूरे देश में श्रीकृष्ण की झांकी सजाई जाती है. झूला तैयार किया जाता है और उसपर लड्डू गोपाल की प्रतिमा को सजाकर विराजित किया जाता है।
विद्यालय के संस्थापक विनय चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि महोदया अभिनंदन करते हुए कहा कि ये पर्व हम सबको एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी पर जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं वो सभी मनमोहक थे।
कार्यकारी निदेशक गिरीश चंद्रा ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर छात्रों में बहुत उत्साह था। आज के कार्यक्रम में जो मनोहारी झांकियां प्रस्तुत की गई , उसमें विद्यार्थियों की लगन और अध्यापकों की मेहनत सम्मिलित है। उन्होंने आगे बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री कृष्ण के अवतरण दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानाचार्या श्रीमती पूर्णिमा राय ने भी बच्चो को संबोधित किया एवं उनके प्रयासों की सराहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ब्लूमिंग बड्स स्कूल गीडा द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में प्राथमिक कक्षाओं के छात्र व छात्राओं ने, राधा कृष्ण की आकर्षक पोशाकों को धारण कर, अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बाल गोपालों ने धार्मिक गीतों जैसे मैय्या यशोदा, गो गो गो गोविंदा,कान्हा सोजा जरा ,राधा कैसे न जले,राधे राधे ,द्रौपति चीरहरण,कान्हा कहा मिलेगा आदि गानों पर सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया और साथ ही आकर्षक सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की गईं। इसी क्रम में दही हांडी का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर माननीय अतिथि महोदया ने बच्चो को बाल गोपाल का स्वरूप बताया इसके साथ साथ संस्था के संस्थापक ने बच्चो को संबोधित किया,उनके प्रयासों और लगन को सराहा और शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में कार्यकारिणी निदेशक श्री गिरीश चंद्र मिश्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती पूर्णिमा राय, संगीता, सौम्या,रितिका,बुशरा बख्तियार,शालिनी श्रीवस्तव, संगीता,सोनी पाठक,सुरभि,करिश्मा,अजीत,बृजमोहन,सौम्या, आशुतोष,अभय, प्रभात त्रिपाठी समेत सभी स्टाफ मौजूद रहे।