Trending Now

इस्लामी निजाम की मुखालिफत क्यों होती हैं ???

1- सबसे पहले शराब की बड़ी बड़ी कंपनियां बंद हो जाएंगी बीयर बार बंद हो जाएंगे ठेके बंद हो जाएंगे। 2 – सुध खोरी वाला बैंक सिस्टम बंद हो जायेगा जिससे गरीबों का खून चूसने को नही मिलेगा। 3 – टैक्स ढाई परसेंट करना पड़ेगा जिससे महगाई कम होगी। 4 – औरतों के जिस्मों को नोचने वाले बड़े बड़े कोठे बंद हो जाएंगे जिससे दलालों को मेहनत करके खाना पड़ेगा। 5 – लीव इन रिलेशन सिस्टम खत्म हो जाएगा जिससे औरतों का यूज एंड थ्रो वाला सिस्टम खत्म हो जाएगा। 6 – अदालतों में बीस बीस साल मुकदमा नहीं चलेगा बल्कि तुरंत फैसला देना होगा जिससे बेगुनाहों को बीस बीस साल जेल में नही गुजारना पड़ेगा और पैसे वाले मुजरिमों को कानून की धज्जियां उड़ाने का मौका नहीं मिलेगा। 7- बलात्कारी को मौत की सजा मिलेगी वो भी तुरंत जिससे कोई बलात्कारी नेता मंत्री नहीं बन पाएगा 8- चोर के हाथ काट दिए जायेंगे जिससे चोरी खत्म होगी लोग सुकून से रहेंगे 9- पोर्न इंडस्ट्री पूरी तरह खत्म हो जाएगी जिससे कारपोरेट को बड़ा नुकसान होगा इसी लिए इस्लाम के खिलाफ दिन रात प्रोपगेंडा फैलाया जाता है क्योंकि उनको पता है इस्लामी निजाम का मतलब है बराबरी की हिस्सेदारी 1% लोग 99% लोगों को नहीं लूट पाएंगे। Mohd Haris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *