Trending Now

मौलाना यासिर का़समी संडीला रत्न के खिताब से सम्मानित

संडीला (हरदोई)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद संडीला के अध्यक्ष मोहम्मद रईस अंसारी के कार्यालय स्थित बस स्टैंड (अमर जवान चौराहा) में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
आयोजित समारोह में मदरसा जामे फुरक़ानिया संडीला के वरिष्ठ शिक्षक एवं जमीअत उलमा हरदोई के जनपदीय जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासिर अब्दुल क़य्यूम का़समी द्वारा की गई दीनी, मिल्ली व सामाजिक सेवाओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन व विशिष्ट कार्यों को देखते हुए नगर पालिका परिषद संडीला के चेयरमैन मोहम्मद रईस अंसारी ने उनको शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर संडीला रतन के खिताब से नवाजा़। इस सम्मान पर मौलाना यासिर का़समी ने चेयरमैन का शुक्रिया अदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *