सांडी, हरदोई (तरीक अहमद)।
क्षेत्र के रामपुर सुगवा निवासी गिरीश चंद्र जड़ी बूटियां द्वारा पिछले कई वर्षों से छोटी बीमारियों से लेकर बड़ी बीमारियों तक का इलाज करते हैं। लोग बताते हैं की गिरीश चंद्र के पास दूसरे जिलों से भी लोग चलकर आते हैं और अपना इलाज कराते हैं जिससे उनको लाभ भी होता है। जड़ी बूटियों द्वारा इलाज करने वाले गिरीश चंद्र ने बताया कि उनके पिता श्री छेदा लाल पिछले 60 70 वर्षों से लोगों का इलाज करते आए हैं पिता के स्वर्गवास होने के बाद वह भी इसी काम में लगे हुए हैं और लोगों का इलाज करते हैं वह बीमारियां जिनका उनके द्वारा इलाज किया जाता है जिनमे लिकोरिया, बवासीर, स्वप्नदोष, जोड़ों का दर्द गठिया बाई,कमर का दर्द, माहवारी की समस्या औरखासकर स्त्रियों में होने वाली समस्याओं का इलाज जड़ी बूटियां द्वारा करते हैं। उन्होंने बताया कि वह भी अपने पिता की तरह इसी काम में लगे हुए हैं। हरपालपुर रोड तिराहा सांडी के अलावा बिलग्राम हरदोई रोड स्थित सेमरा चौराहे,सांडी में मीठाकुआ पर भी बैठकर लोगों की बीमारियों का इलाज करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके इलाज से बहुत से लोग ठीक हो चुके हैं।
गिरीश चंद्र लोगों का इलाज बहुत कम पैसे में करते हैं जिससे कि गरीब तब का भी स्वास्थ्य लाभ पा सके।