युपी की पॉलिटिकल पुलिस ने अब Alt News के सह-संस्थापक मुहम्मद जुबैर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
आरोप है के जुबैर ने मुजफ्फरनगर स्कुल वाले केस मे पीडीत बच्चे की पहचान कराई थी।
दरअसल जुबैर BJP के नफरती चिंटुओं के खिलाफ टैक्निकल आर्मी है, वह इंटरनेट और सोशल मिडिया की दुनिया मे भाजपा की नफरती फेक न्यूज़ को ऐसे काउण्टर करते हैं के संघीयों की बहुत सारी दंगाई कोशिशें एक्सपोज़ हो जाती हैं, सही मानो मे जुबैर ने टैक्निकल जर्नलिज्म के माध्यम से सत्ता धारी BjP it Cell की गंदगी और नफ़रत से दुनिया को जागरूक किया है, आखिरकार फासिस्ट मानसिकता वाले युपी के मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार से वही किया जो हिटलर करता अब पत्रकार मुहम्मद जुबैर को ही झुठे केस मे फंसाने की पुरी कोशिश हो रही है, जबकि नफरती आतंकवादी औरत तर्पता त्यागी अभी भी आजाद घुम रही है।
जुबैर के विरुद्ध उठने वाला हर कदम राजनीतिक भडास कहलाएगा, बीजेपी ने भारतीय कानुन व्यवस्था को अपने संघी फासिवाद के लिए खिलौना बना रखा है, केंद्रीय सरकारी ताकत के नशे मे भाजपा अंधी हो चुकी है, केंद्रीय सरकारी ताकत का प्रयोग भाजपा सिर्फ इसलिए कर रही है के: जो भी मोदी-शाह का आलोचक है उसे गिरफ्तार कराओ, राजनीतिक विपक्ष को खत्म कराओ, जिन राज्यों मे गैर-भाजपाई सरकारें बन गई हैं उन्हें गिराओ, भारत जैसे विशाल राष्ट्र की सत्ता पर बैठे लोगों का यही काम रह गया है, अपने ही देश के निहत्थे लोगों से डर कर उन्हें डरा रहे हैं, गोडसे की औलाद का यही डर उन्हें इंसाफ की अदालत मे ले जाएगा,
ये जो भारत मे मोदी-शाह के विरोधीयों की धडाधड़ गिरफ्तारीयां हो रही हैं, इनके फासीवाद के खिलाफ आवाज़ उठाने वालो पर जिस तरह मुकदमे हो रहे हैं जिस तरह पुलिस और ED, CBI जैसी एजेंसीयों को देश के ही नागरीकों के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है, ये आपातकाल भी है और उठने वाली क्रांति के संकेत भी! योगी को लगता है के अब वो सदा सत्ता की कुर्सी पर रहेंगे जबकि कुर्सी के पैर हिल रहे हैं, निहत्थे और कलम थामने वाले किताबें पढने वाले इंसानो पर सरकारी ताकत के अत्याचार जब हद से बढते हैं तब बदलाव आता है, लेकिन बदलाव की यें आंधी सत्ताधारी जालीमों को नजर नही आती क्योंकि वो सरकारी ताकत के नशे मे होते हैं,जनता के दिल मे अब इन एजेंसीयो और ऐसी पुलीस के लिए सम्मान रहा है ना ही इनपर विश्वास रहा है, ये भाजपा का Achievement है, नजुबैर के खिलाफ मुकदमा हो या मुसलमानों के घरों पर बुल्डोजर ये सब भाजपा की ताबुत के कील साबित होंगे।
✍: समीउल्लाह खान