Trending Now

मौलाना कमर आलम की किताब ज़िया ए मीर का विमोचन

वैशाली, बिहार।

आज मौलाना कमर आलम नदवी की किताब ज़िया ए मीर का विमोचन मदरसा हुसैनिया छोटी छपरा,जिला वैशाली में शानदार तरीके से हुआ। मदरसा अहमदिया के फाउंडर मौलवी अहमद मीर की जीवनी पर आधारित इस किताब का इजरा(विमोचन) मुफ्ती सनाउल हुदा कासमी(नायब नाजिम इमारत शरिया पटना) और मौलाना मुजाहिर आलम कमर ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर आलिमो, अदीबों, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मदरसा हुसैनिया के बच्चे भी मौजूद थे। मुफ्ती सनाउल हुदा कासमी ने अपनी तकरीर में लोगों को किताब लिखने और पढ़ने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *