तरीक अहमद (संवाददाता)
बिलग्राम, हरदोई।
सांडी थाना क्षेत्र के मालवा अकबेलपुर गांव में गुरुवार की सुबह बरसात के चलते एक कच्चा मकान की दीवार ढह गई जिसके मलबे में दबाकर एक युवती की मौत हो गई जबकि पिता और नाती गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को च सांडी में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालात देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करके लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपती है घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है मालवा अकाबिल पुर गांव निवासी रमेश सिंह बेटी की मौत हो गई है जबकि पिता और नाती गंभीर रूप से घायल है।