तरीक अहमद संवाददाता
बिलग्राम हरदोई।
बिलग्राम क्षेत्र से निकली गर्रा नदी में बाढ़ से प्रभावित अब्दुल्लापुर समेत कई गांव में लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही हैं लोगों के घरों में पानी भर गया है लोग मकान की छत पर रहने को मजबूर फसलें जलमग्न हो गई हैं जिससे आम जनजीवन अस्त्र हो गया है तहसील प्रशासन के लाख दावे के बाद भी बाढ़ प्रभावित लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं लोगों का आरोप है कि उनके लिए ना ही राहत शिविर कैंप बनाए गए और नाही उनसे कोई कुछ पूछने वाला है अब्दुल्लापुर निवासी जगत राम ने बताया कि उनकी लगभग 16 बीघा जमीन पर वही फसल जल मगन होकर बर्बाद हो गई है वहीं गांव निवासी मंसाराम रामकिशोर रमाकांत सुरेश आदि ने बताया कि हम लोगों के घरों में पानी भरने से दीवारें भी गिर गई लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी शुद्ध लेने नहीं आया नाही प्रशासन की तरफ से कोई मुआवजा मिला है गारा नदी और गंगा का जलस्तर जलस्तर पढ़ने से लोगों की चिंताएं और बढ़ गई हैं वहीं टाटिया कबीरण पुरवा निवासी जयवीर सिंह यादव ने बताया कि उनकी मक्का की फसल पूरी तरह से जलमग्न होकर बर्बाद हो गई है हम लोगों के सामने बच्चों के भरण पोषण की भी समस्या आ रही है तहसील प्रशासन ने अभी तक कोई मदद नहीं दी है जिससे हम सभी लोग समस्याओं से घिरे हुए हैं।