सांडी,हरदोई। तरीक अहमद
हरदोई के सांडी क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी गंगाराम जो कि अविवाहित हैं उन्होंने अपनी जमीन बेच दी और गांव छोड़कर देइचौर जाकर रहने लगे। ईस बात से नाराज भतीजे पवन ने चाचा को बुलाकर उतारा मौत के घाट।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 55 वर्षीय गंगाराम निवासी मदारपुर जोकि अविवाहित था और अपने गांव मदारपुर में ही रहता था। अभी कुछ दिन पहले उसने अपने हिस्से की जमीन अपने भतीजे को बगैर बताए बेच दी और देईचौर गांव में जाकर रहने लगा। भतीजा यह चाहता था कि जमीन का पैसा उसे मिले परंतु ऐसा नहीं हुआ गुस्साए भतीजे ने पहले अपने चाचा को गांव बुलाकर शराब पिलाई और पैसों के लेनदेन पर झगड़नेलगा झगड़ा जब अधिक बढ़ गया तब भतीजे पवन ने अपने चाचा गंगाराम पर कुल्हाड़ी से वार करना शुरू किया पवन ने तब तक वार करना बंद नहीं किया जब तक की मौत नहीं हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस द्वारा यह बताया गया की मामले की जांच की जा रही है। विधिक क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
