Trending Now

बाराबंकी: पंच प्रण शपथ दिलाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन

  • हमें अपने सुसंस्कार और व्यक्तित्व के निर्माण के द्वारा देश के विकास की ओर अग्रसर होना है: डॉ0 सीमा सिंह

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वधान में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत अन्य छात्र-छात्राओं को पंच-प्रण शपथ दिलाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ हुआ ध्वजारोहण के साथ हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर सीमा सिंह द्वारा स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को पंचप्रण शपथ दिलाई गई। अपने उद्बोधन में प्राचार्या द्वारा छात्र-छात्राओं से आह्वान किया गया हमें अपने सुसंस्कार और व्यक्तित्व के निर्माण के द्वारा देश के विकास की ओर अग्रसर होना है। मनसा वाचा और कर्मणा से भारत को वैश्विक पटल पर सर्वोत्कृष्ट स्थान पर स्थापित करने हेतु सदैव तत्पर और प्रयत्नशील रहना होगा। ऐसे में एक जागरूक नागरिक बनकर ही हम देश को विकसित करने हेतु अपने प्रयासों को सही दिशा में ले जा सकेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवींद्र प्रताप सिंह इकाई प्रथम, डॉक्टर जे़बा खान, इकाई द्वितीय एवं श्री छन्नूलाल एवं सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *