Trending Now

सड़क पर गंदे जलभराव और कीचड़ से ग्रामीण परेशान

बिलग्राम हरदोई
बिलग्राम क्षेत्र के दिवाली गांव में कई गांव को जोड़ने वाली सड़क पर गंदे पानी के जल भराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर गंदे जलभराव से ग्रामीण बहुत परेशान हैं साथ ही ग्रामीणों को संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका सता रही है लोग बताते हैं कि दिन हो चाहे रात पानी भरा होने के कारण मच्छरों के प्रकोप से जीना दुश्वार हो रहा है बारिश के दिनों में अपने ही गांव में लोग बाहर निकलने को तरसने लगते हैं और अपने ही घरों में कैद होकर रह जाते हैं ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से नहीं की और इस समस्या को उनके समक्ष नहीं उठाया लेकिन प्रशासनिक अमला ध्यान देने को तैयार नहीं है ग्रामीण बताते हैं कि दोनों तरफ डामर रोड है लेकिन गांव के अंदर का डामर अभी तक नहीं डाला गया है जिससे नीचा होने के कारण उसमें जलभराव के साथ संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है जिसका जिम्मेदार प्रशासन ही होगा गांव प्रधान शकील खान ने बताया किस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया गया लेकिन अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया के कारण ग्रामीण सहित कई गांवों को जाने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं दिवाली गांव ग्राम कस्बे से 3 किलोमीटर की दूरी पर आबाद है इसी रास्ते से कई गांव के लोग होकर गुजरते हैं जिनको भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लोग गंदगी और जलभराव को देखकर दूसरे रास्तों पर जाने को मजबूर हैं ग्रामीणों ने सड़क जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica lvreplica