बिलग्राम हरदोई
बिलग्राम क्षेत्र के दिवाली गांव में कई गांव को जोड़ने वाली सड़क पर गंदे पानी के जल भराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर गंदे जलभराव से ग्रामीण बहुत परेशान हैं साथ ही ग्रामीणों को संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका सता रही है लोग बताते हैं कि दिन हो चाहे रात पानी भरा होने के कारण मच्छरों के प्रकोप से जीना दुश्वार हो रहा है बारिश के दिनों में अपने ही गांव में लोग बाहर निकलने को तरसने लगते हैं और अपने ही घरों में कैद होकर रह जाते हैं ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से नहीं की और इस समस्या को उनके समक्ष नहीं उठाया लेकिन प्रशासनिक अमला ध्यान देने को तैयार नहीं है ग्रामीण बताते हैं कि दोनों तरफ डामर रोड है लेकिन गांव के अंदर का डामर अभी तक नहीं डाला गया है जिससे नीचा होने के कारण उसमें जलभराव के साथ संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है जिसका जिम्मेदार प्रशासन ही होगा गांव प्रधान शकील खान ने बताया किस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया गया लेकिन अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया के कारण ग्रामीण सहित कई गांवों को जाने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं दिवाली गांव ग्राम कस्बे से 3 किलोमीटर की दूरी पर आबाद है इसी रास्ते से कई गांव के लोग होकर गुजरते हैं जिनको भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लोग गंदगी और जलभराव को देखकर दूसरे रास्तों पर जाने को मजबूर हैं ग्रामीणों ने सड़क जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने की मांग की है।
