- जामिया तुस्सालीहात में जलसा शोहदा ए इस्लाम का हुआ आयोजन
लखनऊ(अबू शहमा अंसारी )बालागंज रामनगर स्थित मदरसा जामिया तुस्सालीहात में एक प्रोग्राम जलसा शोहदा ए इस्लाम का 10 मोहर्रम बाद नमाज़ इशा किया गया जिसकी तिलावत कुरआन करीम की आयत से कारी हसनैन ने की प्रोग्राम की सरपरस्ती,कारी अहमद हसन ने की और सदारत मौलाना सैय्यद शाह वासिफ हसन वाइज़ी ने की मेहमाने खुसूसी,मौलाना अनीस नदवी,मौजूद रहे प्रोग्राम की निजामत,कारी हसनैन राजोलवी ने की मौलाना वाईजी ने कहा की तुम बेहतरीन उम्मत हो और अल्लाह ने तुमको लोगों की भलाई के लिए दुनिया में भेजा है और लोगो को बुराइयों से बचाव और अल्लाह पर मुकम्मल ईमान रखते हुए लोगों की मदद करो और इसी तरीके से बताया शहादत बहुत बड़ा अमल है और शहादत बहुत बड़ा दर्जा है प्रोग्राम के सदर मौलाना वाईजी को कारी अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने अवार्ड देकर इस्तकबाल किया और नाते नबी कमर सीतापुरी सहित बहुत से शायरों ने पढ़ी इस मौके पर मौलाना अतिकुर्रहमान कासमी,कमर सीतापुरी,मौलाना कफील,मोहम्मद रियाज़, हाफिज जियाउद्दीन, पत्रकार मुईद अहमद सिद्दीकी,कारी तय्यब ज़िया,मुइनुद्दीन नूरी, मोहम्मद इरफान,कारी उबैदुल्लाह सिद्दीकी,मुन्ना भाई,सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे आखिर में मदरसे के नाजिम कारी अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कारी अहमद हसन की दुआ पर प्रोग्राम खतम किया गया!