Trending Now

पर्दा और सभ्यता !! पूरी दुनियाँ में एक भी सख्स पर्दे का इनकारी नहीं है।

पूरी दुनियाँ में पर्दा किसी भी सभ्यता का मुख्य आधार होता है, नग्नता कभी सभ्य हो ही नहीं सकती , इंसान और जानवर में एक फर्क यह भी है ।

पूरी दुनियाँ में मर्द हो या औरत सायद ही कोई हो जो पर्दे का इनकारी हो, हाँ उसके नजदीक पर्दे का मानक अलग अलग जरूर हो सकता है, किसी के नजदीक सिर्फ शरीर के प्राइवेट पार्ट का पर्दा करना जरूरी है, लेकिन पूरी दुनिया में कोई भी सिर्फ अपने गुप्तांग का पर्दा करके पब्लिक प्लेस में आना पसंद नहीं करता, क्यों कि उसे मालुम है वह भी भली प्रकार कि मेरे तन का इतना पर्दा सभ्यता के दायरे से बाहर है।

किसी के नजदीक उससे कुछ और अधिक तो कुछ के नजदीक कुछ और अधिक , तो कोई गले से लेकर पैरो तक को ढकना जरूरी समझता है, तो कोई सर से लेकर पैर तक तो कोई चेहरे समेत पूरे तन को ही ढकना अनिवार्य समझता है ।

अब आप इन तमाम बातों से बा आसानी अंदाजा लगा सकते है, जो जितना ज्यादा पर्दा कर रहा है वह उतना ज्यादा सभ्य है ।

नग्नता बेशर्मी का प्रतीक है इसे कभी किसी ने भी आदर भाव से नहीं देखा होगा, चाहे वो खुद को कितना ही मोडर्न समझता हो, इसलिये इस्लाम में मर्द और औरत दोनों के लिये पर्दा का आदेश है , और शर्म को ईमान की अहम साख बतलाया गया है , और यही मानव जगत की सभ्यता का मूल आधार भी है जो सदियों से चला आ रहा है और विश्व की हर संस्कृति और हर धर्म में इसकी छाप और पहचान हमें आज भी मिलती है ।

एक इंसान के नजदीक सिर्फ गुप्तांग का पर्दा जितना अनिवार्य है वही ठीक दूसरे के नजदीक पूरे तन का पर्दा भी उतना ही अनिवार्य है, अब अगर कोई गुप्तांग के पर्दे को मना करे तो क्या आप उसे इंसान समझेगें ?
तो जो हिजाब का विरोध करते हैं वह लोग कैसे मनुस्यता की श्रेणी में आ सकते है ?

विश्व की प्राचीन सभ्यताओं के दौर में भी सिर ढंकने की परंपरा का उल्लेख मिलता है, सिर ढंकने की परंपरा हिन्दू, यहूदी, जैन, बौद्ध, ईसाई, इस्लाम और सिख धर्म के पहले से ही रही है।
बेबीलोनिया, इजिप्ट (मिस्र), सुमेरियन, असीरिया, सिंधु घाटी, मेसोपोटामिया आदि अनेक प्राचीन सभ्यताओं की प्राप्त मूर्तियों और मुद्राओं में हमने महिलाएं ही नहीं, पुरुषों को भी सिर और कान को ढंके हुए देखा है। प्राचीनकाल से ही सिर ढंकने को सम्मान, सुरक्षा और रुतबे से जोड़ा जाता रहा है। ओढ़नी, चुनरी, हिजाब, बुर्का, पगड़ी, साफा, मुकुट, जरीदार टोपी, टोपी, किप्पा या हुडी (‍यहूदी टोपी) आदि सभी सभ्यताओं के दौर से निकलकर आज अपने नए रूप में प्रचलित हैं।

हालांकि मध्यकाल में सिर ढंकना एक सभ्य, अमीर और कुलीन समाज की निशानी माना जाता था। ऐसा भारत में भी प्रचलित था। निचले तबके की महिलाओं को सिर ढंकने की इजाजत नहीं थी। केरल का इतिहास तो बहुत हूँ प्रसिद्ध है वहाँ की निचली जाति की महिलाओं को तो स्तन तक ढकने का अधिकार नहीं था, अगर कोई महिला अपने स्तन ढकना चाहे तो उसे स्तनकर देना होता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *