- जलसा इस्लाहे मुआशरा व तकमील कुरआन करीम का हुआ आयोजन
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। तहसील फतेहपुर कस्बे के ग्राम बंजरिया मोहम्मदपुर खाला सूरतगंज में एक जलसा इस्लाहे मुआशरा व तकमील कुरआन करीम का आयोजन किया गया,जो की तमजीमे मिल्लते इस्लामिया उत्तर प्रदेश की जानिब कराया गया जिसकी सदारत हाफिज मोहम्मद यासीन मिठवारह ने की जलसे की निजामत मौलाना मिन्हाज वारसी ने किया मकतब के एक दर्जन से अधिक बच्चों ने कुरआन मजीद मुकम्मल कर चुके सभी बच्चों को इनाम दे कर उनकी हौसला अफजाई की गई नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपना अपना कलाम पेश किया इस मौके पर शायर,अब्दुल हादी फैजी,नोमान अफजल रामपुरी,जहीर बाराबंकी,इस्लामुद्दीन सूरतगंज, अब्दुल सत्तार मोहम्मदपुर,मोहम्मद यासिर मिठवारह,सहित समस्त शायरों ने अपने अपने कलाम पेश किए इस मौके पर मुफ्ती नजीब क़ासमी जर्नल सिक्रेट्री तमजीमे मिल्लते इस्लामिया उत्तर प्रदेश ने अपने खिताब में कहा की अपने बच्चों को भले ही एक टाइम का खाना न खिलाई लेकिन उनको दीनी तालीम जरूर दीजिए उसके बाद में डॉक्टर,इंजीनियर,आईपीएस,बनाइए जब आपका बच्चा दीनी तालीम हासिल करेगा तो वो कुछ भी बन जाए लेकिन वो अपने धर्म के प्रति एक सच्चा मुस्लमान रहेगा जलसे के मुकर्रर खुसूसी मौलाना मुफ्ती उजैर अहमद क़ासमी ने भी बच्चों की तालीम को लेकर बयान किया इस मौके पर सेंट्रल यू0पी0 के जनरल सेक्रेट्री खतीब अल्वी, पत्रकार मुईद अहमद सिद्दीकी उत्तर प्रदेश हेड,डॉक्टर मोहम्मद डॉक्टर साजिद जिला परिषद् कारी सरवर अली, मौलवी मोहम्मद सुलतान, हाफिज जियाउद्दीन,सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे-