- चयनित मरीजों का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
इंदौर। मोतियाबिंद विश्वभर में अंधत्व का मुख्य कारण है। माना जाता है कि 50 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों में मोतियाबिंद होता है। मोतियाबिंद होने से नजर पर असर पड़ता है। इसलिए जितना जल्दी हो सके ऑपरेशन करा लेना चाहिए। उक्त विचार नेत्र चिकित्सकों ने चोइथराम नेत्रालय एवं जिला अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में सिरपुर धार रोड़ स्थित अहमद नगर पर आयोजित नेत्र एवं मोतियाबिंद शिविर में व्यक्त किये। शिविर प्रबंधक सरपंच हाजी सोहराब पटेल ने बताया आंखों की रोशनी की बेहतरी के लिए अहमद नगर स्थित सरपंच कार्यालय पर सुबह 9 से 12 बजे तक नेत्र शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में ऑप्टोमेट्रिस्ट शाफ़िया शेख और शीरीन पठान ने रोगियों के नेत्रों और दृष्टि को प्रभावित करने वाले रोगों की जांच की, निदान और उपचार भी बताया। शिविर का उद्घाटन सरपंच हाजी सोहराब पटेल ने किया। नेत्र शिविर में प्रमुख रूप से अकरम अली,जनपद सदस्य आबिद हुसैन, अंसार लाला, अनीस खान, सोहेल पटेल, गुड्डू भाई रिक्शा वाले, सादिक़ अली आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की। शिविर के प्रबंधक सरपंच हाजी सोहराब पटेल ने बताया शिविर में मोतियाबिंद के लिए चयनित मरीजों को बस द्वारा चोइथराम नेत्र चिकित्सालय (श्रीराम तलावली,धार रोड़) भेजा गया,जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑप्टोमेट्रिस्ट शाफ़िया शेख ने कहा आंखों की देखभाल के लिए जागरूकता ज़रूरी है, लापरवाही नहीं। उन्होंने कहा हेल्दी लाइफस्टाइल और पौष्टिक आहार आपकी आंखों के अच्छे स्वस्थ के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा एक साथ कई घन्टों तक मोबाइल का इस्तेमाल आंखों की रोशनी के लिए नुकसानदेह है।