Trending Now

सुरों की संजीवनी में पार्श्वगायिका संजीवनी भेलांडे बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू

इंदौर। शहर में नए साल के पहले ही उसकी रंगत नजर आने लगी। इन दिनों शहर में विभिन्न स्थानों पर सेलिब्रेशन की तैयारी है। इसी कड़ी में नववर्ष के स्वागत में संगीत संस्था परिवर्तन एवं अभय प्रशाल क्लब द्वारा मेलोडी फ्यूज़न के सहभाग में 25 दिसंबर रविवार को शाम 6.15 बजे से लाभ मंडपम में एक रंगारंग संगीत महफ़िल “सुरों की संजीवनी” आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मुंबई की पार्श्व गायिका संजीवनी भेलांडे 60 से लेकर 90 के दशक तक के सुमधुर गीतों को पेश करेंगी। सह स्वर मनीष काबरा, संदीप कनोजिया एवं सुहानी दासुन्दी के होंगे। कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी विक्रम श्रीमाल और विजय ओसवाल ने बताया कि स्व.संपतसिह श्रीमाल फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्था इसी तरह शहर के सुधि श्रोताओं के लिए आगे भी सेलेब्रिटीज़ कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
गौरतलब रहे बालीवुड की मशहूर गायिका संजीवनी भैलेंडे. 2000 के दशक में अपनी आवाज़ से सबको दीवाना बना देने वालीं संजीवनी ने कई हिट गाने दिए। जिनमें राहत इंदौरी द्वारा लिखा गया करीब फिल्म का गीत ‘चोरी चोरी जब नजरें मिली’ , निकम्मा किया इस दिल ने, तुम जुदा हो कर हमें शामिल हैं। आयोजकों का कहना है संगीत के क़द्रदानों को यह महफ़िल पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *