Trending Now

अग्रवाल समाज का राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 19-20 नवम्बर को गांधी हाल में

ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर। बेहतर रिश्तों की तलाश के लिए अग्रवाल यूथ फेडरेशन इन्दौर के तत्वाधान में अग्रवाल समाज का राष्ट्रीय युवक-युवति परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन 19-20 नवम्बर 2022, शनिवार-रविवार को गांधी हाल प्रांगण, इन्दौर में आयोजित किया जायेगा । परिचय सम्मेलन के दौरान समस्त प्रत्याशियों के रंगीन फोटो एवं बायोडाटा सहित मल्टीकलर परिचय-पुस्तिका विवाह बंधन का प्रकाशन भी किया जायेगा । यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष राधाकिशन अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन हेतु पूरे भारत में 120 जिलों में पंजीयन हेतु केन्द्र बनाये गये है। इस आयोजन हेतु सम्पूर्ण अग्रवाल समाज में भारी उत्साह का माहौल है। अभी तक लगभग 910 पंजीयन प्राप्त भी हो चुके है। संस्था के मार्गदर्शक श्री ललित बिन्दल ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से लगातार नवम्बर माह में
संस्था द्वारा गांधी हाल प्रांगण, इन्दौर में भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है।
सम्मेलन हेतु 50 सक्रिय कार्यकर्ताओं की विभिन्न समितियां बनाई गई है। पत्रिका मिलान करने हेतु उज्जैन से प्रकाण्ड विद्वानों को बुलाया जा रहा है। आवेदन–पत्र संस्था कार्यालय 24 / 2, उषागंज, छावनी, इन्दौर के साथ ही 43, श्रद्धानंद मार्ग, इन्दौर पर 12 नवम्बर के पूर्व जमा किये जा सकते है। अग्रवाल समाज में संबंध करने के इच्छुक अन्य वैश्य समाज, माहेश्वरी, नीमा, खण्डेलवाल, जैन आदि भी अपना पंजीयन करा सकते है।
परिचय सम्मेलन के दौरान अग्रवाल समाज में समाज सुधार हेतु सामाजिक पंचायत का भी
आयोजन किया जायेगा व समाजबंधुओं से आग्रह किया जायेगा कि विवाह समारोह में फिजुल खर्ची रोकते हुए समाज के युवाओं को शिक्षा रोजगार आदि क्षेत्र में बढ़ावा दिये जाने हेतु एवं कन्या भ्रूण हत्या के पाप से बचने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *